पाकिस्तान के खिलाफ वार्मअप मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर शतक जमाया और अपनी टीम को जीत भी दिला दी, रस्सी वैन डेर डूसन ने नाबाद 101 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के लगाए, डूसन की पारी के दम पर वार्मअप मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, दरअसल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए, जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।
In the warm-up match against Pakistan, South African batsman Rassie van der Dussen scored a century with a bang and gave his team victory, Rassie van der Dussen scored an unbeaten 101, in which 10 fours and 4 sixes, Dussen's In the warm-up match on the basis of innings, South Africa defeated Pakistan by 6 wickets, in fact, in the match, Pakistan batted first and scored 186 runs for 6 wickets in 20 overs, after which the South African team won the last over.
#T20WC2021 #RassievanderDussen #PAKvsSA